गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- गाजियाबाद। भागलपुर बिहार निवासी गिरधारी गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए कई बार संयुक्त अस्पताल ले गए। आरोप है कि डॉक्टरों ने यह कहकर इलाज करने से इनकार कर दिया कि पत्नी की उम्र कम है। युवक के रिश्तेदार ने बताया कि महिला को डासना में एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया। मामले में सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच कराएंगे और कोई चिकित्सक दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...