लखनऊ, मई 2 -- हिन्दुस्तान फालोअप एफएसडीए ने चढ़ाए गए खून का ब्यौरा तलब किया रहीमाबाद के निजी अस्पताल में हुई थी मौत लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रहीमाबाद स्थित निजी अस्पताल में खून चढ़ने दौरान गर्भवती की मौत मामले की जांच शुरू हो गई है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की ड्रग ईकाई घटना की जांच करेगी। ड्रग विभाग ने अस्पताल को पत्र भेजकर ब्लड बैंक का नाम पूछा है। रहीमाबाद स्थित गोपालपुर निवासी रजनीश की पत्नी खुशबू का सोमवार को माल सीएचसी में प्रसव हुआ था। खुशबू ने बच्ची को जन्म दिया था। प्रसव बाद खुशबू की हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने प्रसूता को डफरिन अस्पताल रेफर कर दिया था। परिवारीजनों का आरोप है कि डफरिन अस्पताल में खून का इंतजाम नहीं हो पाया। लिहाजा परिवारीजन प्रसूता को लेकर घर वापस आ गए। मंगलवार दोपहर प्रसूता की तबीयत गंभीर हो गई। आनन-फ...