प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई के दरछुट गांव में गर्भवती की मौत के बाद ससुराल के लोगों ने शव जला दिया। अब मृतका के पिता ने दहेज में बाइक न मिलने पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जौनपुर के मछली शहर लेवा शुकुलपुर निवासी गिरजा शंकर ने बेटी रीता की शादी चार साल पूर्व कंधई के दरछुट निवासी संदीप कुमार के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज में बाइक न मिलने को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। एक दिन पूर्व उसे किसी ने फोन पर सूचना दी की 29 मई को उसकी बेटी की हत्या कर शव जला दिया गया। सूचना पर वह बेटी की ससुराल पहुंचा तो लोगों ने बताया कि वह गर्भवती थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसलिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पिता ने मृतका के पति, सास, ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए कंधई ...