बरेली, दिसम्बर 7 -- बरेली। सुभाषनगर के गांव वंशीनगला की रहने वाली बेबी ने बताया कि उनकी बेटी 40 वर्षीय लता की शादी रिठौरा निवासी धर्मेंद्र से हुई थी। पति मूंगफली क ठेला लगाता है और उनके पांच बच्चे हैं। आरोप लगाया कि पति अक्सर लता से मारपीट करता था। इन दिनों वह तीन महीने की गर्भवती थी। पति ने जबरन गर्भपात की दवा खिलाई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उन लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मौत का कारण बीमारी बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...