बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- गर्भवती की गला दबाकर हत्या कर शव को जलाया पति और ससुर गिरफ्तार, रहुई के मंदिलपुर गांव की घटना आरोपी ने श्मशान घाट जाकर शव जलाने का पुलिस को दिया साक्ष्य पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ कराया मामला दर्ज तो हरकत में आई पुलिस फोटो : रहुई हत्या 01 : रहुई थाना में आवेदन देने के लिए आया पीड़ित परिवार । रहुई हत्या 02 : मृतका माधुरी कुमारी (फाइल फोटो) रहुई, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव में गर्भवती बहू की गला दबाकर हत्या कर शव गायब किए जाने का मामला शनिवार को सामने आया। मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। मृतका बलराम केवट की 23 वर्षीया पत्नी माधुरी कुमारी थी। पुलिस से बचने के लिए ससुराल वालों ने शव को जला दिया था। दीपनगर के बाजितपुर निवासी पिता सुरेंद्र केवट ने बताया कि साल 2020 म...