अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- गर्भवती की उपचार को ले जाते समय मौत n वजन उठाने पर हुई गर्भवती को पीड़ा n परिजन लेकर दौड़ते रहे इधर से उधर दादों, संवाददाता। क्षेत्र के गांव निनामई ओजीपुर निवासी 30 वर्षीय धनदेवी पत्नी गजेंद्र उर्फ भोले 4 महीना की प्रेग्नेंट होने के चलते बीते मंगलवार को दोपहर के समय घरेलू कार्य करने के दौरान उन्होंने कोई वजन का सामान उठाया था। जिससे उनको प्रसव पीड़ा होने पर तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों के द्वारा आनन-फानन छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको प्राइवेट अस्पताल ले के लिए रेफर कर दिया। इसपर परिजन छर्रा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां दो-चार घंटे इलाज चलने के बाद उनकी हालत बिगड़ती गई और चार महीने की ही डिलीवरी हो गई। गर्भवती की बिगड़ती हालत को देख अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ ...