लखनऊ, जुलाई 25 -- आलमबाग चंदर नगर के 50 बेड अस्पताल में की गई सर्जरी पहली बार इस तरह के मामले में चंदर नगर में हुआ ऑपरेशन लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग चंदर नगर 50 बेड अस्पताल के डॉक्टरों और उनकी टीम ने एक्टोपिक प्रेगनेंसी से पीड़ित एक गर्भवती की जान बचा ली है। महिला के फैलोपियन ट्यूब में ही गर्भ में ठहर गया था। इससे गर्भवती का ट्यूब फट गया और करीब एक लीटर खून अंदर ही बह गया। महिला की हालत बहुत ही गंभीर थी। चंदर नगर अस्पताल की इमरजेंसी के डॉक्टर ने तुरंत ही ऑपरेशन किया। क्वीन मेरी रेफर करने के बजाए किया ऑपरेशन आलमबाग के ओमनगर निवासी महिला (30) गर्भवती थी। उसके पेट में गुरुवार देर शाम बहुत तेज दर्द उठा और बेहोश हो गई। परिवारीजन गर्भवती को लेकर चंदर नगर 50 बेड संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। इमरजेंसी में सर्जन डॉ. देवाशीष शर्मा ने गर्भवती...