फरीदाबाद, जून 24 -- नूंह। जिले में 28 जून तक विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह का उद्देश्य शून्य से पाँच वर्ष तक की आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा छूटे हुए लाभार्थियों को आवश्यक टीकों की पूर्ति करना है, ताकि उन्हें घातक बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। इस अभियान के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वजीत सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1820 गर्भवतीको व जन्म से 5 वर्ष तक के 10872 बच्चों को टीकाकरण किया जाना है। अबतक 606 गर्भवती व जन्म से 5 वर्ष तक के 2487 बच्चों को टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को खसरा-रूबेला, पोलियो, डिप्थीरिया, टिटनस, हिपेटाइटिस-बी, रोटा वायरस जैसी घातक बीमारियों से सुरक्षा प्रद...