धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद, संवाददाता स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण रूटीन इम्यूनाइजेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीएसएम विभाग में हुई, जिसमें बोकारो, जामताड़ा और गिरिडीह जिलों से आए मेडिकल ऑफिसरों ने भाग लिया। कार्यशाला में पीएसएम विभाग के एचओडी डॉ रवि रंजन, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ऋषव राणा, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम व डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ दीपक तिवारी ने आरआई कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण की अहमियत पर प्रकाश डाला। साथ ही टीकाकरण कवरेज बढ़ाने, ड्रॉपआउट मामलों को कम करने और हार्ड-टू-रीच क्षेत्रों तक सेवाएं पहुंचाने की रणनीतियों पर भी जान...