बगहा, जुलाई 10 -- बेतिया। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष जांच शिविर आयोजित किया गया । शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 तारीख को यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में पहुंची महिलाओं की जांच चिकित्सकों ने की और उन्हें उपचार बताया ।एएनसी, ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी और हार्टबीट की जांच की गई ।जांच के बाद उन्हें जरूरी चिकित्सा परामर्श दिया गया। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें विशेष सलाह दी गई। उन्हें पौष्टिक आहार और फल के सेवन की जानकारी भी दी गई।जीएमसीएच की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच औ...