श्रावस्ती, जुलाई 22 -- श्रावस्ती। विकास क्षेत्र गिलौला के लक्ष्मणनगर में एक क्लीनिक अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जिसमें पिछले सप्ताह एक महिला का नियम को ताक पर रखकर गर्भपात कराया गया था। इसके बाद महिला की हालत खराब हो गई थी। इस पर क्लीनिक चलाने वाली महिला फरार हो गई थी। महिला की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की और नोटिस चस्पा की। लेकिन क्लीनिक चलाने वाली महिला से कोई जवाब नहीं दिया। इस पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। महिला की शिकायत पर 16 जुलाई को डिप्टी सीएमओ डीके सिंह व सोनवा सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत कुमार ने छापेमारी की थी। इससे पहले महिला संचालक क्लीनिक पर ताला लगाकर फरार हो गई थी। स्वास्थ्य टीम ने क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा था। जवाब न मिलने पर डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डीके सिंह ...