बगहा, नवम्बर 27 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयोजित सबडर्मल गर्भनिरोधक प्रत्यारोपण के दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान 10 महिलाओं को सबडर्मल गर्भनिरोधक का प्रत्यारोपण किया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि सबडर्मल गर्भनिरोधक प्रत्यारोपण एक छोटी लचीली छड़ होती है, जिसे बांह की त्वाचा केनीचे चिकित्सकों के द्वारा लगाया जाता है। यह एक लंबे समय तक चलने वाला अत्यधकि प्रभावी गर्भनिरोधक तरीका है। यह तीन साल तक काम करता है। अधीक्षक ने कहा कि इसे आसानी से हटाया जा सकता है और यह प्रज्जन क्षमता को भी वापस आने देता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को छह मरीज तथा गुरुवार को 4 मरीज में प्रत्यारोपण किया गया है। इसके लिए जीएमसीएच के प्रसूति विभाग में संपर्क किया जा सकता है। प्रत्यारोपण करने वाले टीम में स्त्री ...