इंदौर, जून 12 -- इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या के करीब 20 दिन बाद भी कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। राजा की पत्नी सोनम समेत 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि मास्टरमाइंड कौन है? किसने सबसे पहले यह तय किया कि राजा को हमेशा के लिए खत्म कर देना है? सोनम और उसका कथित प्रेमी राज दोनों ही एक दूसरे को मास्टरमाइंड बताने में जुटे हुए हैं। राजा ने कहा है कि यह सब सोनम का किया धरा है। वह खुद मेघालय नहीं गया और सुपारी किलर्स ने भी हत्या से इनकार कर दिया था, लेकिन सोनम ने लालच देकर वारदात को अंजाम दिलाया। राज और सोनम के बीच चल रहे इस ब्लेमगेम ने मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के लिए जांच को और जटिल बना दिया है। पुलिस आरोपियों के बयानों, सबूतों और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़कर हर पर्दे को उठाने की कोशिश...