हापुड़, मई 27 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोयना में गाली गलौज का विरोध करने पर दो भाईयों ने एक युवक के साथ मारपीट कर गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोयना निवासी हेमंत ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 25 मई की सुबह वह अपने घर के पास अपनी बड़ी ताई से बात कर रहा था। तभी गांव के ही महेंद्र, दीपक ने अपने घर का दरवाजा खोलकर गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार कर जान से मारने की कोशिश की। शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह पीड़ित को बचाकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी आए दिन लड़ाई के लिए आमदा रहते ...