मधेपुरा, मई 23 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि।उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी के खाड़ा पंचायत के वार्ड स्थित बरहकोल गांव में धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर एक किशोर की हत्या कर दी गयी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आपसी रंजिश घटना का कारण बताया जा रहा है। हत्या की घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बरहकोल गांव निवासी सुधीर महतो का पुत्र मृतक किशोर निलेश कुमार (14 वर्ष) बुधवार की रात करीब नौ बजे भुट्टा का बोरा लेकर खेत से घर लौट रहा था। उसके घर के पास ही गांव के ही कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उसके गले पर प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक के माता- पिता बुधवार की रात खेत में ही मक्के की रखवाली कर रहे थे। घटना की सू...