लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। इज्जतनगर के सिद्धार्थनगर में किराए पर रहने वाली महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में उसके पति पर हत्या का शक जताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर निगम में सफाई कर्मचारी राजीव इज्जतनगर के मोहल्ला सिद्धार्थनगर में अपनी 35 वर्षीय पत्नी के साथ संतोष कुमार के मकान में किराए पर रहता है। मंगलवार सुबह मीटर रीडर बिजली का बिल बनाने गया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक की पत्नी छत के रास्ते घर में पहुंची तो देखा कि कमरे में बेड पर दीपा का खून से लथपथ शव पड़ा है। किसी धारदार हथियार से गर्दन काटकर उसकी हत्या की गई है। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। राजीव को फोन किया लेकिन वह ब...