गिरडीह, जून 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शुक्रवार सुबह शहर सहित जिलेभर में झमाझम बारिश हुई। जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह टहलनेवाले लोगों को हुई। सुबह फुटपाथ पर दुकान लगाकर कमाने- खानेवाले भी बारिश के कारण नहीं निकल सके। सुबह दो घंटे तक हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। प्रमुख सड़कें भी जलभराव की जद में है। रेलवे स्टेशन के समीप रोड पर पानी लबालब रहने से आगमन पर ब्रेक लगा है। यही हाल शहर के झंडा मैदान, चंदौरी रोड, भंडारीडीह, कचहरी रोड सहित कई सड़कों का है। जलभराव ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है। शुक्रवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों की हालत बदतर कर दी है। झिंझरी मोहल्ला, धरियाडीह, कुरैशी मोहल्ला, चूड़ी मोहल्ला, पचंबा हरिजन टोला आदि इलाकों में जमी गंदगी से फैली बदबू लोगों को नाक पर रु...