चमोली, अप्रैल 24 -- भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने की वैदिक पूजा एवं बदरीनारायण को ज्योतिर्मठ से बदरीपुरी भेजने वाला वैदिक देव उत्सव गरुड़ छाड़ उत्सव 1 मई को दोपहर बाद जोशीमठ देव पुजाई भवन प्रांगण में संपन्न होगा। वैदिक सनानत परंपरानुसार प्रतिवर्ष श्री बदरीधाम के कपाट खुलने से पहले जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) देवपुजाई भवन प्रांगण में नगर के हक हकूकधारियों का देव कार्यों में प्रतिनिधित्व करने वाली देव पुजाई समिति के तत्वाधान में गरुड़ छाड़ देव उत्सव का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि इस देव उत्सव के समापन पर भगवान श्री हरि अपने वाहन गरुड़ में बैठकर बदरीपुरी की ओर अदृश्य रूप से प्रस्थान करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...