बागेश्वर, मार्च 3 -- गरुड़। बारिश के कारण पांच दिन तक गरुड़ में हेली सेवा का ट्रायल नहीं हो पाया। सोमवार को यह ट्रायल पूरा हो गया है। उड्डयन दल के अधिकारियों ने भी स्थलीय निरीक्षण किया। सब कुछ ठीक रहा तो मंगलवार से हल्द्वानी व देहरादून के लिए रोजाना सेवा शुरू होगी। इसके लिए भी रेट भी तय कर लिया गया है। हेली सेवा का ट्रायल पूरा होने पर लोगों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...