बागेश्वर, जनवरी 24 -- सीआरसी भिलकोट में सपनों की उड़ान (बाल मेला) आयोजित किया। इस मौके पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बाल मेले में आयोजित कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में गौरव ने प्रथम, उत्कर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नीबू दौड़ में हर्षित प्रथम व सूरज द्वितीय स्थान पर रहे। सपनों के चित्र में रुद्र ने प्रथम व रितिक ने द्वितीय, सुलेख में प्रवीण ने प्रथम व रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कविता वाचन में भूमिका प्रथम, पूजा द्वितीय, लोकगायन व लोकगीत में राउमावि कुलाऊ प्रथम, राजूहा देवलखेत द्वितीय व राजूहा पय्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल मेले में संकुल के तीस स्कूलों के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। संचालन सीआरसी समन्वयक विशन गिरी ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधा...