बागेश्वर, फरवरी 21 -- तहसील क्षेत्र के गांवों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुलदार अब तक दर्जनों मवेशियों को शिकार बना चुका है। बुधवार की रात्रि गुलदार ने स्याली-भिलकोट गांव निवासी पूरन सिंह की गोशाला में घुसकर गाय को निवाला बना लिया। पूर्व जिपंस जितेंद्र मेहता, ग्रामीण दीपक कुमार, मनोज कुमार, हरीश रावत, कैलाश जोशी आदि ने वन विभाग से प्रभावित परिवार को मुआवजा देने और गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर वज्यूला के वन क्षेत्राधिकारी केवलानंद पांडे ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। प्रभावित को मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा माल्दे, सिटोली, अणा, अकुड़ाई, फल्याटी, डाक, ढोलगांव, मवई, वज्यूला, छटिया, कुलाऊं, हरीनगरी, बूंगा, तिलस्यारी, ढुकुरा समेत गोमती घाटी व लाहुर घाटी के दर्जनों गांवों में गुलदार का आतं...