बागेश्वर, जुलाई 4 -- राजूहा मटेना में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दुर्गा लाल बर्मा के नेतृत्व में एक पेड़ मेरी मां के नाम के तहत पौधा रोपा गया। स्वीप के प्रभारी उमेश जोशी जी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण जागरूकता के साथ-साथ मतदान के प्रति सजगता को लेकर अपने विचार साझा किए। सभी अतिथियों एवं विद्यालय के शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर में पौधे रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर पुष्पा फुलारा, मंजू देवी, राजेंद्र राम, गणेश राम, सुनील कुमार, सरिता देवी, नीमा देवी, ख्याली दत्त जोशी, संतोष कुमार, वन निगम से विनोद खोलिया उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...