बागेश्वर, मई 8 -- गरुड़। 22 वीं ऑल इंडिया एग्री स्पोर्टस मीट में आयोजित 100 मीटर दौड़ में गरुड़ के अली रहमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता दो से पांच मई तक आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय कुमरगंज अयोध्या में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता में गरुड़ के प्रतिभावान खिलाड़ी अली रहमान ने अपना हुनर दिखाते हुए ऑल इंडिया स्तर पर सौ मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अली के पिता खलीक उर रहमान शिक्षक और माता खतीजा नजार शिक्षिका हैं। अली वर्तमान में जीबी पंत विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे विगत तीन वर्षों से विश्वविद्यालय स्पोर्टस मीट की व्यक्तिगत चैंपियन प्राप्त करते आ रहे हैं। अली की इस उपलब्धि पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, गोपाल दत्त भट्ट, हेमा बिष्ट...