बागेश्वर, अक्टूबर 15 -- दुदिला क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी ने देहरादून जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गरुड़ क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। उन्होंने गरुड़ क्षेत्र में बेनाप भूमि पर वर्षों से रह रहे और खेती कर रहे लोगों को राज्य सरकार का पट्टाधारक बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे ज्ञापन में जिला पंचात सदस्य लोहुमी ने कहा है कि बंदोबस्ती और उत्तराखंड राज्य गठन से पूर्व कई लोग वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी बेनाप भूमि में रह रहे हैं और खेती कर अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं। जानकारी के अभाव में उन्हें यह पता नहीं है कि यह राज्य सरकार की भूमि है। वर्षों से उसी भूमि पर खेतीबाड़ी करने और रहने से उनके भूमिधरी अधिकार पुष्ट हो जाते हैं। उन्होंने सीएम से इस महत्त्वपूर्ण कार्य को शीघ्र धरा...