बागेश्वर, जनवरी 25 -- गरुड़। क्षेत्र में आए दिन जाम से लोग परेशान हैं। जागरूक नागरिकों ने शीघ्र जाम से निजात दिलाए जाने की मांग की है। गरुड़ बाजार, टीटबाजार, बैजनाथ, गागरीगोल आदि क्षेत्रों में आए दिन जाम से यात्री, राहगीर, स्कूली बच्चे, अस्पताल जा रहे मरीज आदि परेशान हैं। सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहन और लोगों की निर्माण सामग्री ईंट, रेता-बजरी, लोहा आदि जाम लगा रहे हैं। इससे स्कूली बच्चों के वाहन, शादी-बारातों के वाहन लेट हो जा रहे हैं। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कुंदन भंडारी, मानवाधिकार आयोग के प्रदेश महासचिव दीवान नेगी, जागरूक नागरिक लक्ष्मी दत्त पांडे, मोहन सिंह नेगी, रमेश पांडे, नवीन खोलिया आदि ने बैजनाथ के कोतवाल से शीघ्र जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इधर बैजनाथ के कोतवाल कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने प्लान तैयार...