बागेश्वर, मई 19 -- गरुड़। गरुड़ क्षेत्र में इन दिनों लगातार बाघ दिखने की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्कूल जा रहे टीचर दीप चंद्र पांडे को अंणा लोहारचरा रोड में कंकड़धार के पास दो बाघ एक साथ दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने अपने सोसल मीडिया पर पोस्ट करते हुए और गांव से गरुड़ की तरफ आ रहे लोगों को अकेले में नहीं जाने को कहा। एक हफ्ते पहले टीट बाजार अपनी दुकान को आ रहे भानु रावत को भी बाघ दिखाई दिया। वही वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्र गुसाई ने बताया कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है। लोग अकेले न जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...