सिमडेगा, दिसम्बर 26 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तौफिक अख्तर एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जिशान खान के द्वारा क्रिसमस के अवसर पर गरीब एवं असहाय महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। प्रखंड के बैघमा एवं खालीजोर नावापारा पहूंचकर 150 महिलाओं को साड़ी दिया। पर्व के अवसर पर साड़ी पाकर महिलाएं काफी खुश नजर आईं। मौके पर अल्पसंख्यक प्रखंड उपाध्याक्ष तौसीफ आलम, शामी खान, शिव कुमार, सजान खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...