छपरा, जुलाई 13 -- दिघवारा, निसं। जन सुराज पार्टी ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में अवस्थित अशोक वाटिका हाल में रविवार को बैठक आयोजित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज के सोनपुर अनुमंडल अध्यक्ष भरत सिंह ने की। बैठक में जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता रामपुकार मेहता, राजेन्द्र राय, संतोष सिंह, अमिता सहनी, रिंकू देवी, धीरू सिंह, रामाशंकर सिंह, संजय सिंह, नागेन्द्र राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व ग्रामीण समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल थी। मंच संचालन जनसुराज के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राय ने जन सुराज की नीति व सिद्धांत से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित लोगों से जन सुराज से जुड़कर प्रशांत किशोर के हाथ व उद्देश्य को मजबू...