बेगुसराय, मई 25 -- मंझौल,एक संवाददाता। मंझौल पंचायत 03 वार्ड 14 निवासी स्व. राजेश सहनी के घर पर रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर राजद नेता रामसखा महतो ने उनकी विधवा प्रीतम देवी को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। महिला ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र तीसरे वर्ग में पढ़ता है। उनको रहने के लिए घर नहीं है और न घर बनाने के लिए जमीन ही है। अभी पति का श्राद्ध कर्म भी पूरा नहीं हुआ है। 12 वर्षीय नाबालिग पुत्र ने ही पिता को मुखाग्नि दी है। उनकी परिस्थिति से वाकिफ होने के बाद रामसखा महतो ने बच्चे की पढ़ने के लिए 500 रुपए प्रतिमाह देने की बात कही। वहीं, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी ने उक्त परिवार को आजीवन कपड़ा देने की घोषणा की। ज्ञात हो कि राजेश सहनी की मेस में रहकर मजदूरी करने के क्रम में मोतिहारी में 15 मई को मौत हो गई थी। मौके पर अनुराग क...