सहरसा, जुलाई 7 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल सप्ताह के पांचों दिन एलएचबी रैक से चलेगी। इसके लिए समस्तीपुर मंडल को दो और नए एलएचबी रैक मिल गए हैं। चार पावरकार मिलते पूरी तरह से एलएचबी रैक से लैस होकर यह ट्रेन चलने लगेगी। संभावना है कि 15 जुलाई तक सहरसा-आनंद विहार अप डाउन गरीब रथ स्पेशल को दो और एलएचबी रैक से लैस कर दिया जाय। लोगों द्वारा एक्स पर किए गए ट्वीट के जवाब में समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएमई दुर्गेश कुमार ने लिखा है कि सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल की नई रैक आ गई है। जल्द ही इसे एलएचबी रैक में बदल दिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि बीते 2 जुलाई से सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल के एक रैक को एलएचबी में बदल दिया गया है। जिससे सप्ताह के दो दिन यह एलएच...