लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने गरीब एवं असहाय महिलाओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। एसडीएम मितौली व तहसीलदार के निर्देशन में लगभग 150 जरूरमंदों को कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को सौंपी गई थी। इस दौरान लेखपाल सौरभ कुमार एवं कानूनगो रामकिशोर की मौजूदगी में महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सर्दी से बचाव के लिए गरीब व असहाय वर्ग को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...