गोपालगंज, अप्रैल 29 -- बिजली बिल देखकर सहम गया मजदूर, न्याय के लिए काट रहा चक्कर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि तकनीकी त्रृटि से चला गया अधिक बिल फुलवरिया। एक संवाददाता पुरंदर बथुआ गांव निवासी गरीब असहाय मजदूर उदय कुमार चौहान को बिजली कंपनी ने 32 लाख रुपए का बिल भेज दिया। मजदूरी कर किसी तरह दो वक्त की रोटी जुटाने वाला यह परिवार अब इस भारी-भरकम बिजली बिल को देखकर सदमे में है। उदय कुमार ने बताया कि उसके घर में केवल दो बल्ब और एक पंखा चलता है। परिवार में सिर्फ वह और उसकी पत्नी रहते हैं। दिनभर मजदूरी कर जो कुछ भी कमाई होती है, उसी से गुजारा होता है। ऐसे में लाखों का बिजली बिल देखकर वह परेशान है। बिजली कंपनी के कार्यालयों का चक्कर लगा रहा है। लेकिन हर जगह से उसे केवल उपेक्षा और फटकार ही मिल रही है। बाजारों और चौक-चौराहों पर यह चर्चा का विषय बना ह...