मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- कायस्थ सेवा संगठन समाज की गरीब बेटी की शादी में सहयोग के लिए आगे आया है। संगठन के सदस्य आशियाना स्थित ढाब वाले मंदिर पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने समाज की एक बेटी की शादी में सहयोग के रूप में साड़ियां और पेंट शर्ट के कई पीस सहित बेड सीट्स, श्रृंगार का सामान सहित बीस हजार एक रुपये बेटी के परिजनों को भेंट किए। सभी ने बेटी को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सहयोग में नवीन सक्सेना बॉबी, नीतू सक्सेना, प्रियंका भटनागर, अक्षत चित्रांश, अशोक कुमार भटनागर, अनिल कुमार सक्सेना, कृष्ण बहादुर सक्सेना, आनंद बहादुर सक्सेना, अंजुला भटनागर, सुदेश भटनागर, नीता भटनागर, मुकेश जौहरी, अरुण सक्सेना, विवेक बिसारिया, मीता जौहरी, मंजू सक्सेना, विवेक सक्सेना, रेखा सक्सेना, सौम्या सक्सेना, स्मिता सक्सेना रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...