दरभंगा, अगस्त 26 -- बेनीपुर। आर्थिक तंगी से तालिम छोड़ने वाला बहेड़ा थाना क्षेत्र के मोतीपुर निवासी गरीब बाबू को बेनीपुर एसडीएम मनीष कुमार झा ने अलीनगर बीडीओ को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से भवन आवंटित कराने का आदेश दिया। एसडीएम ने बताया कि हिन्दुस्तान अखबार में गरीबबाबू का पीड़ादायिक दास्तां तीन दिनों तक पढ़ने के बाद वे पिघल गये। उन्होंने अलीनगर बीडीओ को झोपड़ी घर के बदले सीएम आवास योजना (ग्रामीण) शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया। बीडीओ परमानंद प्रसाद ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर आवास सहायक रमण कुमार चौधरी को भेज कर अवश्यक कागजात संग्रह करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि आवंटन आते ही आवास बनवाया जाएगा। इधर समाजसेविका बबीता कमल झा एसडीएम मनीष कुमार झा से गरीब बाबू को परिवारिक लाभ योजना सहित अन्य लाभ दिलाने की मांग की।

हिंदी हि...