औरंगाबाद, जून 12 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव और बिहार क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने गरीब, किसान और मजदूर परिवारों के बच्चों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा की घोषणा की है। इस पहल के तहत बी-टेक, एम-टेक, बीसीए, एमसीए, एमबीए, एलएलबी, एएनएम, जीएनएम, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसे कोर्स देश के किसी भी राज्य की स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में मुफ्त पढ़ाए जाएंगे। रणधीर सिंह ने कहा कि बच्चे जहां पढ़ेंगे, वहीं से उनकी नौकरी भी सुनिश्चित होगी। यह शिक्षा उच्च स्तर के कॉलेजों में दी जाएगी, जहां बड़े लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण मेमोरियल कॉलेज में गुरुवार को हुआ। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक...