समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- विद्यापतिनगर। शिक्षा के बिना यह जीवन बिल्कुल ही अधूरा है। शिक्षा वह साधन है, जो व्यक्ति को सफल और महान दोनों बनाता है। उक्त बातें पूर्व जिलापरिषद सदस्य एवं भाकपा के वरीय नेता भागवत प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बोचहा पंचायत स्थित अपने आवास पर गांव के गरीब परिवार के लगभग 100 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों को अपने हाथों से कॉपी, कलम और पेंसिल इत्यादि देकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। मौके पर सरपंच रामचंद्र पासवान, कौशल किशोर पांडेय, अशर्फी ठाकुर, लड्डू लाल दास समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...