मुंगेर, नवम्बर 28 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। गुरुवार को टेटिया स्थित अपने आवास पर पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद सिंह द्वारा पंचायत के गरीब, वृद्ध, विकलांग एवं विधवा के बीच 100 कंबल का वितरण किया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य राजेश यादव, वार्ड सदस्य बाबू साहब एवं डिंपल कुमार सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे। वितरण के दौरान विनोद सिंह ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब निसहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके पूर्व भी 110 कंबल का वितरण किया गया था और जरूरत पड़ने पर आगे और भी वितरित किए जाएंगे। ताकि गरीब निसहाय को ठंड से बचाया जा सके। ----------------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...