बागेश्वर, जनवरी 25 -- तहसील के कपकोटी निवासी भगवत सिंह दोसाद एक गरीब की मदद के लिए आगे आए हैं। उनकी इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना की है। मां भगवती फैसिलिटी सर्विसेज के ऑनर भगवत सिंह दोसाद झज्जर ( हरियाणा ) में अपना कारोबार करते हैं। कारोबार के साथ-साथ अपने गांव कपकोटी से भी वे खास लगाव रखते हैं। उनके पास अभी लगभग सात सौ से अधिक एम्प्लॉयी हैं। उनमें अस्सी प्रतिशत उत्तराखंड के एम्प्लॉयी हैं। ग्राम प्रधान ढोलगांव पुष्पा दोसाद ने बताया कि भगवत सिंह दोसाद ने गांव के ही अत्यंत गरीब व्यक्ति भगोत सिंह मेहरा के मकान की मरम्मत में लगभग पचास हजार की लागत की नई चादरें, खिड़की, दरवाजे एवं रंगरोगन आदि कार्य कराया। उद्यमी भगवत सिंह दोसाद का कहना है कि माता भगवती देवी एवं पिता मोहन सिंह दोसाद के आशीर्वाद से भविष्य में भी वे गांव के लिए और भी कार्य करें...