दरभंगा, अगस्त 19 -- बेनीपुर। गरीबी से टूट चुके 14 वर्षीय मो. गरीब बाबू की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। यह पहल आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में 18 अगस्त को पेज पांच पर 'गरीबी का दंश झेल रहे गरीब को सोनू सूद का सहारा शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद शुरू हुई है। बेनीपुर नवादा की समाजसेविका बबीता कमल झा ने सोमवार को बताया कि 'हिन्दुस्तान में छपी खबर पढ़कर उन्होंने मो. गरीब बाबू की मदद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिस बच्चे ने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया हो और जिसकी बेवा मां को अकेले ही इतनी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हो, उस बच्चे को उचित मदद जरूर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी बच्चे को तालीम दिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। मो. गरीब बाबू की मदद के लिए मझौड़ा और आशापुर के व्यवसायी रमन जी ठाकुर, आशीष कुमार...