गिरडीह, अक्टूबर 6 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचा है। प्रखंड की विभिन्न जगहों से लगातार मिट्टी के मकान गिरने की सूचना आ रही है। इसी क्रम में रविवार सुबह बरमसिया 1 पंचायत के गोंदलीटांड़ गांव निवासी जोल टुडू का खपरैल का कच्चा मकान गिर गया। हालांकि घर गिरने से पूर्व गृह स्वामी ने अपने सामान को दूसरे के घर में रख दिया था। इससे कम नुकसान हुआ। बता दें कि जोल टुडू अपने परिजनों के साथ अपने घर में रहते थे। शनिवार को घर की दीवार में अचानक दरार पड़ने लगी जिसके बाद गृह स्वामी सचेत हो गए। रविवार को घर पूरी तरह गिर गया। वर्तमान समय में जोल टुडू दूसरे के घर में आश्रय लिए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...