रामपुर, मई 3 -- सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने शुक्रवार को प्रेस को जारी ब्यान में कहा कि उ०प्र० सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ शासन व प्रशासन के माध्यम से गरीब लोगो की दुकानें और मकान तुड़वाकर उन्हें उजाड़ने में लगे हुए है। लोगों को रोजगार देने के बजाय उनकी दुकाने तुड़वाकर उन्हें बेरोजगार किया जा रहा हैं। सांसद नदवीं ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही रामपुर मैं गन्ना परिषद के बाहर व मीना बाजार के आगे बनी नगर पालिका की 40 दुकानों को जिला प्रशासन ने यह कहते हुये कि सिविल कोर्ट ने दुकानों को तोड़ने का आदेश पारित किया है। दुकानदारों को सामान भी निकालने का मौका नहीं दिया और न ही उच्च न्यायालय जाने का मौका दिया जबकि दुकानदार 50-55 साल से नगर पालिका को नियमानुसार किराया जमा करके अपनी दुकानों में रोजगार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। जिला प्रशासन द...