लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। पारा पुलिस ने गरीबों को कांशीराम आवास दिलाने के नाम पर धन उगाही करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के फर्जी निरीक्षक और उपनिरीक्षक के पहचान पत्र,दो मोबाइल फोन, पुलिस का स्टिकर लगाकर इस्तेमाल की जा रही स्कॉर्पियो, काशीराम शहरी आवास योजना की लिस्ट, फर्जी आवेदन पत्र और तीन आधार कार्ड, एक डीएल, दो पैन कार्ड, बरामद किए है। पुलिस के अनुसार आरोपी जय प्रकाश उपाध्याय निवासी सुल्तानपुर और विनोद सोनकर निवासी न्यू कांशी राम कॉलोनी पारा आवास दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूलते हैं। आरोपी खुद को पुलिस कर्मी बताकर लोगों का भरोसा जीता करते थे। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपी स्कॉर्पियो में फर्जी दस्तावेजों के साथ पारा थाना इलाके में सक्रिय है। पुलिस ...