आरा, मई 23 -- -एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी आरा, एसं। बिहार सरकार के एससी-एसटी कल्याण मंत्री जनक राम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एससी-एसटी कल्याण विभाग की ओर से चल रही योजनाओं के लिए भोजपुर में दो दिवसीय प्रवास पर हैं। इस दौरान जिले के विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ, एनडीए घटक दलों के नेता सहित जिला, अनुमंडल व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शामिल हुए। आरा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में मंत्री जनक राम ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर की 34वीं जयंती 14 अप्रैल से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार के कमजोर वर्ग विशेष कर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के साठ हजार टोलों को चिह्नित किया गया है। यहां डॉ आंबेडकर समग्र विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन ...