बोकारो, नवम्बर 14 -- चंद्रपुरा। प्रखंड के कई ग्रामीण अबुआ आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। कई ने जिले के उपायुक्त व बीडीओ से आवास निर्माण की मांग की है। पपलो पंचायत की सावित्री देवी, रुबी देवी, जानकी देवी, मुन्नी देवी आदि ने कहा कि उनके मौजूदा आवास कि जांच कर आवास योजना का लाभ दिया जाय। इस मामले पर कांग्रेस नेता कैलाश गिरि ने कहा है कि प्रखंड प्रशासन को जांच कर ग्रामीणों/लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने की दिशा में पहल करनी चाहिए ताकि उनको भी छत नसीब हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...