बेगुसराय, मार्च 19 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सदर अंचल कार्यालय पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) ने भूमिहीनों को पर्चों की जमीन पर कब्जा दिलाने व अन्य मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रत्येक पंचायत में भूमिहीनों की कॉलोनी बसाने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दलित-गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने, बटाईदारी कानून बनाने, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना को स्थायी रूप से लागू करने की मांग की। राशन कार्ड, और आवास योजना में नाम जोड़ने में रिश्वतखोरी एवं जिले के महत्वपूर्ण मक्का अनुसंधान केंद्र को स्थानांतरित किये जाने का विरोध किया। खेग्रामस के जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने नीतीश-मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा जा रहा है। पर्चाधारियों को अब तक दखल नहीं दिलाया गया।...