फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- फतेहपुर। इस माह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से कार्ड धारकों को चीनी का वितरण किया जाएगा। जो सभी को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ करीब 36 हजार कार्ड धारक ले सकेंगे। दिसम्बर में दोआबा के 36,789 अन्त्योदय कार्ड धारकों को सस्ती चीनी का वितरण करवाकर लाभांवित कराया जाएगा। डीएसओ सुनील पुष्कर ने बताया कि दिसम्बर में तीन किलो प्रति कार्ड के अनुसार चीनी का वितरण किया जाएगा। इसके लिए कार्ड धारकों को प्रति किलो 18 रुपये के हिसाब से कोटेदार को अदा करना होगा। बताया कि सस्ती चीनी का वितरण महज अन्त्योदय कार्ड धारकों को ही मिल सकेगी। सभी कार्ड धारकों को राशन की दुकानों से 1,10,367 किलो चीनी का वितरण किया जाएगा। बताया कि प्रति तीन माह में उक्त कार्ड धारकों को तीन किलो चीनी का वितरण 18 रुपये प्रति किलो के अनुसार प्र...