गिरडीह, जनवरी 6 -- गिरिडीह। आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति द्वारा मंगलवार को बक्शीडीह रोड़ गिरिडीह में असहाय एवं गरीबों के बीच फैमली किट / गर्म पोशाक का वितरण किया गया। फैमिली किट में कम्बल, स्वेटर, टोपी , साड़ी, दर्री आदि का एक बैग बनाकर वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि संस्था सदैव गरीबों की सेवा को तत्पर रहती है। कोरोना काल हो या भारी ठंढा का मौसम संस्था हमेशा असहाय और बेसहारा लोगों की मदद करती रही है। संस्था के सचिव बासुदेव शर्मा ने कहा कि संस्था पिछले दस वर्षों से एचआईवी एड्स पीड़ितों के बीच जागरूकता का कार्य कर रही है। समय समय पर जांच शिविर व ब्ल्ड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया जाता रहा है। मौके पर प्रोग्राम मैनेजर मो. मुस्तकीम, पवन कुमार, बेलाल उद्दीन, रेखा मिश्रा, सुहागिनी,...