कोडरमा, जनवरी 2 -- कोडरमा। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लगातार कंबल का वितरण जारी है। इसी के तहत झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कोडरमा इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को कई लोगों को कंबल का वितरण किया गया। टीम के सदस्यों ने जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनके आवास पर जाकर या मोहल्ले में बुलाकर कंबल प्रदान किया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा जेजेए कोडरमा इकाई को सामाजिक कार्य के तहत वितरण के लिए कंबल उपलब्ध कराया गया है। शुक्रवार को डोमचांच, कोडरमा के शिव मुहल्ला, जयनगर रोड, मड़ुआबारी, बाघीटांड़ आदि जगहों पर जाकर जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें कंबल प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...