बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी गरीबों की भलाई के लिए कार्य करें। वे गुरुवार को बिहार सरकार द्वारा पश्चिम चंपारण में ग्रामीण विकास की योजनाओं की भौतिक स्थिति एवं क्षेत्रीय स्तर पर उनके क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने मंत्री श्री कुमार को पौधा देकर स्वागत किया एवं समीक्षात्मक बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करने का अनुरोध किया । मंत्री ने आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली,जीविका, सामाजिक अंकेक्षण आदि ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा की। आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा नर्दिेश दिया गया कि इंदिरा आवास योजना के वे...