पटना, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरजेडी ने लिखा है कि उनकी पार्टी गरीबों की पार्टी और गरीबों के बीच उनकी आवाज को बुलंद करती रहेगी। राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जनसेवा एक अनवरत प्रक्रिया है, एक अंतहीन यात्रा है। इसमें उतार चढ़ाव आना तय है। हार में विषाद नहीं, जीत में अहंकार नहीं। राष्ट्रीय जनता दल गरीबों की पार्टी है, गरीबों के बीच उनकी आवाज बुलंद करते रहेगी।'' बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमाल कर दिया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 202 सीटों के जादुई आंकड़े तक पहुंच गया , वहीं राहुल-तेजस्वी के नेतृत्व...